Polity Quiz UPSC संविधान के किस भाग को भारत का मैग्नाकार्टा कहा जाता है?

 

Polity Quiz UPSC संविधान के किस भाग को भारत का मैग्नाकार्टा कहा जाता है?  अगर आप किसी भी प्रतियोगी

परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आप सभी के लिए हम आपको इस आर्टिकल में भारतीय संविधान के सबसे शानदार

प्रश्न उत्तर ले कर आया हूँ क्योंकि आपको बता दू कि कि इसमें टॉप 20 प्रश्न भारतीय संविधान के होगें तथा ये सभी

प्रश्न चुन चुन कर लिये गये है किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को देखते हुए यह बनाया गया है आप सभी को बता दू कि

अगर आपको इस प्रश्न का सही उत्तर पता है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताये तथा आपको हम इस प्रश्न का सही

उत्तर नीचे दिया है आप जान सकते है आपको इस प्रश्न का उत्तर व्याख्यात्मक द्वारा बताया गया है । एक बार आप

अवश्य देखें । Which part of the Constitution is known as the Magna Carta of India?

Polity Quiz UPSC संविधान के किस भाग को भारत का मैग्नाकार्टा कहा जाता है?

प्रश्न 01- यदि न्याय को पृथक कर दिया जाए तो राज्य एक लुटेरे की सम्पत्ति के अतिरिक्त और कुछ नहीं है यह कथन है  –

1.सालमण्ड का

2.आगस्टाइन का

3.बेन्थम का

4.कॉन्ट का

Show Answer
  Answer :-   (D) कॉन्ट का

प्रश्न 02- सभी कुछ राज्य में निहित है राज्य से बाहर कुछ भी नहीं है राज्य ही सर्वोपरि है । यह विशेषता कहाँ दिखाई देती है –

1.समाजवादी में

2.साम्यवाद में

3.सर्वाधिकारवाद में

4.उदारवाद में

Show Answer
  Answer :-   (C) सर्वाधिकारवाद में

प्रश्न 03- भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए गठित प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे  –

1. डॉ. राजेन्द्र प्रासाद

2.डॉ. भीमराव अम्बेडकर 4

3.गोविन्द वल्लभ पन्त

4.जवाहरलाल नेहरू

Show Answer
  Answer :-   (B) डॉ. भीमराव अम्बेडकर

प्रश्न 04- संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों के गठन का प्रावधान है –

1.अनुच्छेद 3

2.अनुच्छेद 40

3.अनुच्छेद 42

4.अनुच्छेद 41

Show Answer
  Answer :-   (B) अनुच्छेद 40

प्रश्न 05- भारतीय संविधान के अनुसार केन्द्र की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है  –

1.मन्त्रिपरिषद् में

2.कैबिनेट मे

3.प्रधानमंत्री में

4.राष्ट्रपति में 

Show Answer
  Answer :-   (D) राष्ट्रपति

प्रश्न 06- कौटिल्य ने राजा को निम्न मे से किन अवगुणों से बचे रहने को कहा था  –

1.दूसरों के धन के प्रति लोभ

2.अधिक शयन

3.मिथ्या व्यवहार

4.इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 07-बंग्लादेश में 1971 में भारत के हस्तक्षेप का कारण था  –

1.शक्ति सन्तुलन के लिए हस्तक्षेप

2.मानवीय हस्तक्षेप

3.वित्तीय हस्तक्षेप

4.आत्मरक्षा के लिए हस्तक्षेप

Show Answer
  Answer :-   (B) मानवीय हस्तक्षेप

प्रश्न 08-ग्रामीण महिलाओं के कल्याण के लिए गावों में बनाए गये है ।

1.महिला कॉलेज

2.महिला हॉस्टल

3.महिला हॉस्पिटल

4.महिला मण्डल

Show Answer
  Answer :-   (D) महिला मण्डल

प्रश्न 09-राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत भूमिहीन श्रमिकों को वर्ष में कम से कम कितने दिन काम किया जाता है –

1.100 दिन  

2.60 दिन

3.365 दिन

4.30 दिन

Show Answer
  Answer :-   (A) 100 Day

प्रश्न 10- राज्य की विधान परिषद् की कुल सदस्य संख्या के कितने सदस्यों को राज्यपाल मनोनीत करता है –

1.1/6 सदस्यों को

2.1/4 सदस्यों को

3.1/12 सदस्यों को

4.1/3 सदस्यों को

Show Answer
  Answer :-   (A) 1/6 सदस्यों को

प्रश्न 11-संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत धन विधेयक को परिभाषित किया गया है  –

1.109

2.110 

3.111

4.बी और सी दोनों

Show Answer
  Answer :-   (B) 110

प्रश्न 12- निम्नलिखित राज्यों में से किसमें लोकसभा में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण नहीं है –

1.अरूणाचल प्रदेश

2.मेघालय

3.जम्मू और कश्मीर 

4.उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :-   (C) जम्मू कश्मीर

प्रश्न 13- लोकसभा के लिए राष्ट्रपति आंग्ले – भारतीय समुदाय से नियुक्त कर सकता है –

1.2 सदस्य

2.10 सदस्य

3.5 सदस्य

4.12 सदस्य

Show Answer
  Answer :-   (A) 2 सदस्य

प्रश्न 14- भारत के किसी नागरिक द्वारा किसी विदेशी राष्ट्र की नागरिकता देशीयकरण द्वारा प्राप्त कर लेने पर क्या उसकी भारतीय नागरिकता समाप्त हो जायेगी  –

1.हाँ 4

2.नहीं

3.यदि वह ऐसा सूचित करें

4.यदि वह इसकी समाप्ति चाहता हो

Show Answer
  Answer :-   (A) हाँ

प्रश्न 15- संविधान के उपबन्धों के अधीन किसी प्रकार से किसी भारतीय नागरिक की नागरिकता समाप्त हो सकती है –

1.त्यागने पर

2.पर्यवासान पर

3.वंचित किये जाने पर

4.उपर्युक्त सभी  

Show Answer
  Answer :-   (D) उपर्युक्त सभी

आपका सवाल  -Polity Quiz UPSC संविधान के किस भाग को भारत का मैग्नाकार्टा कहा जाता है? 

जवाब – संविधान के भाग -3 को भारत के मैग्नाकार्टा की संज्ञा दी गयी है । इसमें एक लंबी एवं विस्तृत सूची में

न्यायोचित मूल अधिकारों का उल्लेख किया गया है । मूल अधिकार असीमित नहीं है । लेकिन वाद योग्य होते है।

राज्य इन पर युक्ति-युक्त प्रतिबंध लगा सकता है । मूल अधिकार को उच्चतम न्यायालय द्वारा गारंटी व सुरक्षा प्रदान

की जाती है । पीडित सीधे उच्चतम न्यायालय जा सकता है । मूल अधिकार स्थायी नहीं है । इनमें संशोधन किया जा

सकता है ।

Read More 🙁Economic Top 20 Question Quiz) भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था? –

सही उत्तर

प्रश्न 16-लोकसभा के लिए राष्ट्रपति आंग्ल –भारतीय समुदाय से नियुक्त कर सकता है –

1.2 सदस्य

2.10 सदस्य

3.5 सदस्य

4.12 सदस्य

Show Answer
  Answer :-   (A) 2 सदस्य

प्रश्न 17- महात्मा गाँधी द्वारा असहयोग आन्दोलन को स्थागित करने के निर्णय का निम्न में से किसने समर्थन किया  –

1.लाला लाजपत राय

2.मोतीलाल नेहरू

3.सी.आर. दास

4.इनमें से कोई नहीं 

Show Answer
  Answer :-   (D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 18-भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अस्पृश्यता का अन्त और उसका किसी भी रूप में आचरण निषिद्ध है  –

1.अनुच्छेद 16

2.अनुच्छेद 17

3.अनुच्छेद 19

4.अनुच्छेद 18

Show Answer
  Answer :-   (B) अनुच्छेद 17

अवश्य देखेंभारतीय संविधान स्पेशल नोट्स पी.डी.एफ.  – Click here

प्रश्न 19- आपातकाल की घोषणा, यदि संसद के दोनों सदनों के द्वारा अनुमोदित नहीं होती तो कब प्रभावहीन हो जाती है –

1.घोषणा होने के 6 माह पश्चात्

2.घोषणा होने के 3 माह पश्चात्

3.घोषणा होने के 2 माह पश्चात

4.घोषणा होने के 1 माह पश्चात् 

Show Answer
  Answer :-   (0) सही उत्तर कंमेंट में बताओं

प्रश्न 20- भारतीय सविधान में कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया कहां से ली गई है  –

1.फ्रांस के संविधान से

2.जापान के संविधान से 

3.अमेरिका के संविधान से

4.कहीं से नहीं

Show Answer
  Answer :-   (B) जापान के संविधान में

Join IAS Drishti Telegram Group  – Click here 

 

Leave a Comment