अगर आप एसएससी द्वारा आयोजित किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आप के लिए आज का लेख
बहुत ही मजेदार साबित होने वाला है आज का टॉपिक SSC Previous Year Question Paper अंग्रेजों ने फूट डालो और
शासन करो की नीति कब अपनाई? अगर आप इस प्रश्न का सही उत्तर जानते है तो आप हमें नीचे दिये कंमेट में उत्तर
बाताओ अगर आप इस प्रश्न का उत्तर नहीं जानते है तो नीचे दिये गये लेख में इस प्रश्न का सही उत्तर बताया गया है
आज का टॉपिक में हम SSC Previous Year Question Paper के पूराने पेपर देखेगे आप को बता दू कि ये इसमें कुल
20 प्रश्न उत्तर होगे तथा सभी प्रश्न गत एसएससी के परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले एसएससी परीक्षा के
लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
SSC Previous Year Question Paper अंग्रेजों ने फूट डालो और शासन करो की नीति कब अपनाई?
प्रश्न 01- भारत में ग्रांड ओल्ड मैन की तरह कौन प्रसिद्ध है –
(A)रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B)महात्मा गाँधी
(C)दादा भाई नौरोजी
(D)सरदार वल्लभ भाई पटेल
प्रश्न 02- लोकसभा के निर्वाचन के लिए न्यूनतम आयु सीमा है ?
(A)30 वर्ष
(B)35 वर्ष
(C)21 वर्ष
(D)25 वर्ष
प्रश्न 03- सियाचिन है ?
(A)भारत और पाकिस्तान के बीच का हिमनदी सीमान्त क्षेत्र
(B)भारत और पाकिस्तान के बीच का मरूस्थलीय सीमान्त क्षेत्र
(C)चीन और भारत के बीच का सीमान्त क्षेत्र
(D)भारत और म्यांमार के बीच का सीमान्त क्षेत्र
प्रश्न 04- गैम्बिट पद निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्ध है ?
(A)कैरम से
(B)ब्रिज से
(C)बिलियर्ड्स से
(D)शतरंज से
प्रश्न 05- खेतड़ी (खेत्री) किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A)सोना के लिए
(B)तांबा के लिए
(C)एल्युमिनियम के लिए
(D)उर्वरक के लिए
प्रश्न 06- प्रसिद्ध पुस्तक गीत गोविन्द किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A)बाणभट्ट
(B)मीराबाई
(C)कालिदास
(D)जयदेव
प्रश्न 07- बंगाल का विभाजन किस विचार से किया गया ?
(A)मुसलमानों की मांग पुरी करने के लिए
(B)पश्चिमी तथा पूर्वी बंगाल के हिन्दुओं को विभाजित करने तथा हिन्दु मुसलमान के बीच तनाव बढाने के लिए
(C)क्रान्ति को दबाने के लिए
(D)हिन्दू और मुसलमानों को संतुष्ट करने के लिए
प्रश्न 08- वह खिलाडी जो तीन बार विश्व क्रिकेट के लिए अपने देश की टीम का कप्तान रहा और दो बार इनमें विजयी रहा – ?
(A)स्टीव वॉ
(B)क्लाइव लॉयड
(C)एलन वॉर्डर
(D) गारफिल्ड सोबर्स
प्रश्न 09- भारत के प्रथम वैज्ञानिक जिन्होंने भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त किया ?
(A)सी.वी. रमन
(B)मेघनाद साहा
(C)होमी जे. भाभा
(D)विक्रम साराभाई
प्रश्न 10- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष थी ?
(A)अरूणा असफ अली
(B)विजयलक्ष्मी पण्डित
(C)सुचेता कृपलानी
(D)ऐनी बेसेन्ट
प्रश्न 11- आर्य समाज के संस्थापक के रूप में परिचित व्यक्ति थे ?
(A)स्वामी विवेकानंद
(B)राजा राममोहन राय
(C)बंकिम चन्द्र चटर्जी
(D)दयानंद सरस्वती
नोट्स – SSC Exam Special Notes यहाँ प्राप्त करें – क्लिक करें
प्रश्न 12- भौतिक विज्ञान में पहला नोबेल पुरस्कार जीतने वाले व्यक्ति थे ?
(A)विलियम रोन्टेजेन
(B)लॉर्ड कैल्विन
(C)एल्फ्रेड केस्लर
(D)सर बर्नार्ड काट्ज
प्रश्न 13- लोक सभा तथा विधान सभा चुनाव में मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष इसके द्वारा की गई ?
(A) भारतीय संविधान के (61 वें संशोधन नियम द्वारा) 1989 में
(B) भारतीय संविधान के (65 वें संशोधन नियम द्वारा) 1990 में
(C) भारतीय संविधान के (66 वें संशोधन नियम द्वारा) 1990 में
(D) भारतीय संविधान के (42 वें संशोधन नियम द्वारा) 1976 में
प्रश्न 14- भारत – पाक के बीच हुआ शिमला समझौता …….. वर्ष में किया गया था ?
(A)1970 में
(B)1972 में
(C)1976 में
(D)1962 में
प्रश्न 15- पैरासिटामॉल उपयोग में लाया जाता है ?
(A)शरीर के दर्द निवारण में
(B)बाम की तरह
(C)प्रतिजैविक के रूप में
(D)नासल ड्रॉप के रूप में
प्रश्न – अंग्रेजों ने फूट डालो और शासन करो की नीति कब अपनाई ?
[A] 1877 ई. के बाद
[B] 1833 ई. के बाद
[C]1858 ई. के बाद
[D] 1799 ई. के बाद
सही जवाब – 1858 ई. के बाद
Read More : भारत का सबसे शाकाहारी राज्य कौन सा है – सही उत्तर जाने
प्रश्न 16- सांड की लड़ाई किस देश का राष्ट्रीय खेल है ?
(A)कनाडा का
(B)चिली का
(C)स्पेन का
(D)चीन का
प्रश्न 17- गुरुमुखी लिपि किसके द्वारा विकसित की गई थी ?
(A)गुरु अर्जुन देव
(B)गुरु अंगद
(C)गुरु नानक
(D)गुरु रामदास
प्रश्न 18- सिंधु घाटी सभ्यता के लोग पूजा करते थे ?
(A)बिष्णु का
(B)ब्रह्रा का
(C)इंद्र और वरूण का
(D)पशुपति का
प्रश्न 19- बिजयनगर साम्राज्य का हिन्दू राजवंश निम्नलिखित की पराजय से समाप्त हुआ ?
(A)कृष्णदेव राय
(B)राम राजा
(C)बुक्का राय
(D)हरिहर राय
प्रश्न 20- उस संविधान संशोधन का नाम बतावें जिसके द्वारा तीन नया राज्य छत्तीसगढ़, उत्तरांचल तथा झारखंड का गठन हुआ ?
(A) 81 वाँ संविधान संशोधन, 1999
(B) 82 वाँ संविधान संशोधन, 2000
(C) 83 वाँ संविधान संशोधन 2000
(D) 84 वाँ संविधान संशोधन 2000
IAS Drishti PDF Telegram Group – Click here |