भारत को कुल कितने नामों से जाना जाता है?

भारत को कुल कितने नामों से जाना जाता है? – जी हॉ दोस्तों क्या आप सभी जानते है हमारे भारत

देश का नाम को किन किन नामो से जाना जाता है । आप सभी को पता होगा कि 5 या 6 नाम ही पता

होगा लेकिन आप सभी को बता दू कि भारत के कुल 9 नामों से जाना जाता है । अगर आप सभी को

पता है तो आप हमे नीचे दिये गये कंमेट में उत्तर जरूर बताओ अगर नहीं पता है तो आपको हम इस

लेख में सभी यानि कि 9 नामों को बतायगे । अतः आप इस आर्टिकल को शुरू से अन्त तक अवश्य पढ़े ।  bharat desh ke kul kitne naam hai

भारत को कुल कितने नामों से जाना जाता है?

bharat desh ke kul kitne naam hai

भारत को कुल कितने नामों से जाना जाता है?
भारत को कुल कितने नामों से जाना जाता है?

सवाल – India (भारत) के 7 नाम क्या है-

जवाब  -जम्बूद्वीप , भारतखण्ड, हिमवर्ष, अजनाभवर्ष, भारतवर्ष, आर्यावर्त, हिन्द, हिन्दुस्तान और इंडिया

सवाल  -भारत का असली नाम क्या है –

जवाब  -भारतवर्ष नाम ऋषभदेव के पुत्र भरत के नाम पर पड़ा है । अनेक पुराणों के अनुसार नाभिराज के पुत्र भगवान ऋषभदेव के पुत्र भरत चक्रवर्ती के नाम पर इस देश का नाम भारतवर्ष पड़ा ।

सवाल -आजादी से पहले भारत का क्या नाम था ।

जवाब – प्राचीन हिन्दू धर्मग्रंथों में इसे जम्बूद्वीप कहा गया है । आर्यों के आगमन के बाद इसे आर्यावर्त कहा

गया । आप सभी को बता दू बाद में कालचक्र के परिवर्तन में इसका नाम बदलकर हिन्दुस्तान हो गया । इसे भी

जाने सिंधु नदी के कारण इसका नाम इंडस हुआ जो बाद में इंडिया के नाम से जाना गया ।

सवाल- इंडिया का नाम कैसे बना ।

सवाब- सिंधु नदी का इंडस नाम भारत आया विदेशियों ने रखा सिंधु सभ्यता के कारण भारत का पुराना नाम

सिंधु भी था । जब ये शब्द लैटिन भाषा में पहुँचा तो बदलकर इंडिया हो गया जब अंग्रेज भारत में आए उस

समय हमारे देश को हिन्दुस्तान कहा जाता था ।

सवाल – भारत की खोज किसने की थी ।

सवाब- आप सभी जानते भी होगे शायद आपको बता दू कि पुर्तगाली खोजकर्ता वास्कोडिगामा मालाबार तट पर

कालीकट पहुँचने पर अटलांटिक महासागर के माध्यम से भारत पहुँचने वाले पहले यूरोपीय बन गया । दा गामा

जुलाई 1497 में लिस्बन, पुर्तगाल से रवाना हुआ केप ऑफ गुड होप का चक्कल लगाया ।

सवाल – भारत का नाम किसने रखा था ।

जवाब- ऋषि कण्व ने आशीर्वाद दिया कि भरत आगे चलकर चक्रवर्ती सम्राट बनेगे और उनके नाम पर इस

भूखण्ड का नाम भारत प्रसिद्ध होगा ।

सवाल – भारत को कुल कितने नामों से जाना जाता है?
जवाब – 9 नामों से जाना जाता है । जाने कौन कौन से है –
1.जम्मूद्वीप
2.भारतखण्ड
3.हिमवर्ष
4.अजनाभवर्ष
5.भारतवर्ष
6.हिन्द
7.हिन्दुस्तान
8.इंडिया

जरूर देखेंमछली के साथ क्या खाने से सफेद दाग हो सकता है।

Join IASDrishti Telegram Group

जरूर बताओ  ↓

https://magkgs.com/which-are-the-most-beautiful-countries-in-the-world/

Leave a Comment