भारत को कुल कितने नामों से जाना जाता है? – जी हॉ दोस्तों क्या आप सभी जानते है हमारे भारत
देश का नाम को किन किन नामो से जाना जाता है । आप सभी को पता होगा कि 5 या 6 नाम ही पता
होगा लेकिन आप सभी को बता दू कि भारत के कुल 9 नामों से जाना जाता है । अगर आप सभी को
पता है तो आप हमे नीचे दिये गये कंमेट में उत्तर जरूर बताओ अगर नहीं पता है तो आपको हम इस
लेख में सभी यानि कि 9 नामों को बतायगे । अतः आप इस आर्टिकल को शुरू से अन्त तक अवश्य पढ़े । bharat desh ke kul kitne naam hai
भारत को कुल कितने नामों से जाना जाता है?
bharat desh ke kul kitne naam hai
सवाल – India (भारत) के 7 नाम क्या है-
जवाब -जम्बूद्वीप , भारतखण्ड, हिमवर्ष, अजनाभवर्ष, भारतवर्ष, आर्यावर्त, हिन्द, हिन्दुस्तान और इंडिया
सवाल -भारत का असली नाम क्या है –
जवाब -भारतवर्ष नाम ऋषभदेव के पुत्र भरत के नाम पर पड़ा है । अनेक पुराणों के अनुसार नाभिराज के पुत्र भगवान ऋषभदेव के पुत्र भरत चक्रवर्ती के नाम पर इस देश का नाम भारतवर्ष पड़ा ।
सवाल -आजादी से पहले भारत का क्या नाम था ।
जवाब – प्राचीन हिन्दू धर्मग्रंथों में इसे जम्बूद्वीप कहा गया है । आर्यों के आगमन के बाद इसे आर्यावर्त कहा
गया । आप सभी को बता दू बाद में कालचक्र के परिवर्तन में इसका नाम बदलकर हिन्दुस्तान हो गया । इसे भी
जाने सिंधु नदी के कारण इसका नाम इंडस हुआ जो बाद में इंडिया के नाम से जाना गया ।
सवाल- इंडिया का नाम कैसे बना ।
सवाब- सिंधु नदी का इंडस नाम भारत आया विदेशियों ने रखा सिंधु सभ्यता के कारण भारत का पुराना नाम
सिंधु भी था । जब ये शब्द लैटिन भाषा में पहुँचा तो बदलकर इंडिया हो गया जब अंग्रेज भारत में आए उस
समय हमारे देश को हिन्दुस्तान कहा जाता था ।
सवाल – भारत की खोज किसने की थी ।
सवाब- आप सभी जानते भी होगे शायद आपको बता दू कि पुर्तगाली खोजकर्ता वास्कोडिगामा मालाबार तट पर
कालीकट पहुँचने पर अटलांटिक महासागर के माध्यम से भारत पहुँचने वाले पहले यूरोपीय बन गया । दा गामा
जुलाई 1497 में लिस्बन, पुर्तगाल से रवाना हुआ केप ऑफ गुड होप का चक्कल लगाया ।
सवाल – भारत का नाम किसने रखा था ।
जवाब- ऋषि कण्व ने आशीर्वाद दिया कि भरत आगे चलकर चक्रवर्ती सम्राट बनेगे और उनके नाम पर इस
भूखण्ड का नाम भारत प्रसिद्ध होगा ।
सवाल – भारत को कुल कितने नामों से जाना जाता है?
जवाब – 9 नामों से जाना जाता है । जाने कौन कौन से है –
1.जम्मूद्वीप
2.भारतखण्ड
3.हिमवर्ष
4.अजनाभवर्ष
5.भारतवर्ष
6.हिन्द
7.हिन्दुस्तान
8.इंडिया
जरूर देखें – मछली के साथ क्या खाने से सफेद दाग हो सकता है।
Join IASDrishti Telegram Group
जरूर बताओ ↓
https://magkgs.com/which-are-the-most-beautiful-countries-in-the-world/