Hindi Special Question Quiz भोजपुरी के शेक्सपियर किसे कहा जाता है? : जय हिन्द दोस्तों आप सभी को
पता है कि हर किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान के अवश्य प्रश्न पूछे जाते है आप सभी जानते है कि
हिन्दी से भी प्रश्न अवश्य पूछे जाते है प्रतियोगी परीक्षा में आपको हम इस लेख में साहित्य हिन्दी के स्पेशल हिन्दी प्रश्न
उत्तर के बारे में जानगे तथा इसके अतिरिक्त हमारे द्वारा पूछा गया है Hindi Special Question Quiz भोजपुरी
के शेक्सपियर किसे कहा जाता है? प्रश्न का उत्तर भी जानगे तो आइये जानते है साहित्य हिन्दी के टॉप प्रश्न के बारे में ।
Hindi Special Question Quiz भोजपुरी के शेक्सपियर किसे कहा जाता है?
- अपठित गद्यांश को पढ़कर दिये गये प्रश्नो का उत्तर दे –
बीती विभावरी जागरी।
अम्बर-पनघट में डुबो रही
तारा-घट,ऊषा-नागरी!
खग-कुल, कुल-कुल सा बोल रहा,
भिसलय का अंचल डोल रहा,
लो यह लटिका भी भर लायी मधु मुकुल
नवल रस गागरी।
अलकों में मलयज बंद किये,
तू अब तक सोई है आली
आँखो में भरे बिहाग री।
- विभावरी शब्द का निम्नलिखित में आशय क्या है –
(a) तारो-भरी रात (b)घोर भारी रात (c)चाँदनी रात (d) आधी रात
- अम्बर-पनघट, तारा-घट, ऊषा-नागरी में निम्नलिखित में से कौन सा अलंकार है।
(a)रूपक (b)उपमा (c)उत्प्रेक्षा (d)अनुप्रास
- नागरी शब्द का शाब्दिक अर्थ है।
(a)नारी (b)नगर में रहने वाली (c)चतुर-नारी (d)इनमे से कोई नहीं
- भिसलय शब्द का पयार्यवाची निम्न लिखित में से क्या नहीं है।
(a)पत्र (b)दल (c)मुकुल (d)पतरव
- अलकों में मलपज बंद किये पंक्ति का सटीक अर्थ है।
(a)आँचल में सुगन्ध बंद किये (b)वालों में सुगन्ध बंद किये
(c)आँखो में नींद बंद किए (d)आँखों में खुमारी लिए हुए
- उपर्युक्त पंक्तियों में रचयिता कौन है।
(a)जय शंकर प्रसाद (b)रामधारी सिंह दिनकर (c) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला (d)सुमित्रा नंदन पंत
- आँखों में भरी विहाग री पंक्ति में एक प्रकार के राग का उल्लेख किया गया है वह राग कब गया जाता है।
(a)रात में (b)प्रातःकाल में (c) दोपहर में (d) सायं काल में
-
मुकुल शब्द का अभिप्राय है। (भोजपुरी के शेक्सपियर किसे कहा जाता है?)
-
जो फूल अभी-अभी लिखा हो (b)जो फूल खिला न हो (c) जो फूल आधा लिखा हो (d)कमल की नाल
नीचे दिए गये अनुच्छेद को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपर्युक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए-
राष्ट्रीय पर्वों और सांस्कृतिक समारोहो के दौरान गीत गाय जाए, कविताएँ सुनी और सुनायी गए इसे लेकर माता-
पिताओ, स्कूल और समाज में व्यापक सहमति है लेकिन गीत-कविताएँ बच्चों के जीवन में रच-बस जाए वे उसका भरपूर
आनंद लेने लगे, खुब तुकंबदियाँ कसे लगें, रचने लगे, यह माता-पिता को मंजूर नहीं।
माता को लगता है सा करते हुए तो वे उस राह से भटक जाएँगे जिस राह पर वे उन्हें चलाना चाहते है. उनकी इस इच्छा
में यह निहित है कि वैसा कुछ भी ना करे जो वे करना चाहते हैं बल्कि वे वैसा करे जैसा माता-पिता चाहते है। उनके भीतर
बच्चे के स्वतंत्रापूर्वक सीखने की प्रक्रिया के प्रति सतत संदेह र गहरा डर बना रहता है, यही हाल स्कून का भी है। गीत-
कविता स्कूल और कक्षाओं की रोजमर्रा की गतिविधि का हिस्सा बन जाऊ यह स्कूल को मंजूर नहीं। स्कल को लगता है
इस सबके लिए समय कहाँ है। यह पाठ्य-पुस्तक के बाहर की गतिविधि है शिक्षक और शिक्षा अधिकारी चाहते है शिक्षक
पहले परीक्षा परिणाम बेहतर लाने का काम करें।
दूसरी ओर हमारी संस्कृति और समाज में गीत-कविता की जो जगहें थी वे जगहें लगातार सीमित हुई है। गीत, गाने
सुनने के अवसर हुआ करते हो, वे अवसर ही गीत कविताओं को गुनगुनाते रह सकने के लिए याद करने को प्रेरित करते
थे उनमें कुछ जोड़ी के लिए प्रेरित करते थे। इस सबके लिए अतिरिक्त प्रयासों की जरूरत नहीं पड़ती थी वह जीवन-शैली
का स्वाभाविक हिस्सा था। बच्चों के लिए पढाई से अधिक खेलने-कूदने के लिए समय और जगहें खेलन-कूदन की मस्ती
के दौरान उनके बीच से स्वतं ही नये खेलों, तुकबदियों और खेलगीतो और बाल्यगीर का सृजन भी हो जाया करता था।
उनकी ये रचनाएँ चलन में आ जाया करती थी, जबान पर चढ़ जाती है और सालो-लास उनकी टोलियों के बीच बनी रहती
थी। समय के साथ उनमें कुछ कमी पाये जाने पर संशोधित होती रहती थी।
- गीत-कविता बच्चों के जीवन में रच बस जाऊँ यह माता-पिता को पंसद नहीं है, क्योंकि इससे बच्चे –
(a)पढ़ाई लिखाई में बहुत पिछड़ सकते है (b)माता-पिता द्वारा तय लक्ष्य को प्राप्त न कर सके
(c)केवल आंनद में ही खोरू रहेंगे (d)केवल कविता ही लिखते रहेंगे।
- गीत कविता स्कूलों को भी पंसद नहीं है, क्योंकि उन्हें लगता है कि –
(a)स्कूली पढ़ाई-लिखाई से इसका कोई संबंध नहीं है (b)इसमें बच्चों का बहुत समय नष्ट होता है
(c)इसमे परीक्षा परिणाम देर से आएँगे (d)यह सीखना बहुत ही कठिन काम है।
-
गीत कविता के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है।
(a) ये संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है (b)ये जीवन शैली का स्वाभाविक हिस्सा है
(c)ये भाषा सृजनात्मकता को पोषित करती है (d)समाज मे इनकी व्यापक सहमति नहीं है
- शिक्षा-व्यवस्था गीत कविता को किस दृष्टि से देखती है।
(a)बाधक के रूप में (b)साधक के रूप में (c)सहयोगी के रूप में (d)संपूरक के रूप में
- अनुच्छेद के आधार पर गीत-कविता के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है।
(a)स्कूल और परिवार इसकी महत्ता को समझ नहीं रहे (b)इनमें बच्चे अपनी राह से भटक जाएगे
(c)ये बच्चे को शब्दों से खेलने का अवसर देते है (d)बच्चे इनका भरपूर आनंद लेते है।
- बच्चों के लिए लक्ष्य कौन निर्धारित करता है।
(a)स्वंय बच्चे (b)माता-पिता (c)स्कूल (d)शिक्षा अधिकारी
- निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द विशेषण नहीं है।
(a)राष्ट्रीय (b)सांस्कृतिक (c)ऐसा (d)माता
- संस्कृति शब्द में कौन-सा उपसर्ग लगा है।
(a)सम् (b)सम (c)स (d)सन्
भाषा शिक्षण
- ग्राह्यात्मक कौशलों में शामिल है –
(a)सुनना, बोलना (b)बोलना,लिखना (c)सुनना, पढ़ना (d)पढ़ना, लिखना
- भाषा सिखाने में बात-चीत का इस रूप में सर्वाधिक महत्व है कि –
(a)इसमें बच्चों का अच्छा समय व्यतीत हो जाता है
(b)शिक्षक और बच्चे दोनों ही बातचीत में रूप लेते है
(c)बच्चे विभिन्न उद्देश्यों के लिए भाषा का प्रयोग करना सीखते है
(d)बच्चे दूसरों के शुद्ध उच्चारण का अनुकरण कर सकते है
- प्राथमिक स्तर पर आधारभूत कौशल है – (भोजपुरी के शेक्सपियर किसे कहा जाता है?)
(a)लिखना, बोलना (b)पढ़ना,लिखना (c)सुनना, बोलना (d)पढ़ना, सुनना
- भाषा आकलन में कौन-सा तत्व सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
(a)सुलेख (b)अधिक संरचनाओं पर आधारित प्रश्न (c)विविध अर्थ वाले प्रश्न पूछना(d)श्रुत-लेख
- उपधारात्मक शिक्षण निम्न में से किस उद्देश्य की पूर्ती के लिए किया जाता है। पूर्ति के लिए किया जाता है
(a)बालकों को तट पर करना (b)त्रुटियों का पता लगाना
(c)छात्रों को प्रगति का पता लगना (d) छात्रों का पिछड़ापन दूर करना
-
कहानियाँ बच्चों के भाषा-विकास मे किस प्रकार सहायक है।
(a)ये बच्चों की कल्पनाशक्ति सृजनात्मकता और चिंतन को बढ़ावा देती है (b)ये भाषिक नियम रखती है (c)बच्चों के खाली समय का सदुपयोग करने में मदद करती है (d)ये पाठ्यपुस्तक का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है
-
प्राथमिक स्तर पर अधिकांशतः बच्चे……कविताएँ पंसद करते है ।
(a)लयपूर्ण कविताएँ (b)छोटी कविताएँ (c)वीर रस की कविताएँ (d)नैतिक मूल्यों से ओत प्रोत कविताएँ
- दृश्य-श्रव्य सामग्री का प्रयोग तब उपयोगी होता है –
(a)उसे बहुत सरलता समझ सके (b)उस पर अपनी बौद्धिक प्रतिक्रिया दे सके
(c)कहानी को आगे बढ़ाना (d)कहानी को अपने शब्दों में कहना
- कविता का एक निश्चित अर्थ होता है जिसे सभी विद्यार्थियों को पढ़ना चाहिए इस कथन के बारे में आप मानते है कि –
(a)किसी कविता को एक निश्चित अर्थ के साथ पढ़ना चाहिए (b)सभी विद्यार्थियों अपने अनुभव और परिवेश में ही कविता समझते है (c)कवि ने कविता एक अर्थ में लिखी जिसे हर विद्यार्थी को समझना चाहिए
(d)अलग-अलग अर्थ समझने से पढ़ने की प्रक्रिया बाधित होती है।
- जब छात्र-शिक्षक की भाषा का अनुकरण करे, तो उसे कहते है –
(a)प्रयत्न का सिद्धांत (b)अनुकरण का सिद्धांत (c)क्रियाशीलता का सिंद्धांत (d)अभ्यास का सिद्धांत
- निम्न में से कौन-सा एक शिक्षण सूत्र नहीं है –
(a)सरल से कठिन की ओर (b)ज्ञात से अज्ञात की ओर (c)घर से विद्यालय की ओर(d)विश्लेषण से संश्लेषण की ओर
-
भाषा सिखने की क्षमता जन्मजात होती है। यह विचार किसकी देन है।
(a)थाँमस्की (b)शाँर्नडाइक (c)स्किनर (d)पावल्सेव
-
विभाषा सूत्र में हिंदी का स्थान –
(a)राज भाषा के रूप में है (b)शास्त्रीय भाषा के रूप में है (c)सह राजभाषा के रूप में है
(d)राष्ट्र भाषा के रूप में है।
- भाषा अर्जन और भाषा अधिगम के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य नहीं है।
(a)रोजगार प्राप्त करने के लिए ही भाषा सीखी जाती है
(b) भाषा-अर्जन के लिए समृद्ध भाषायी परिवेश की अवश्यकता होती है
(c)भाषा अधिगम में संप्रेषण कुशलता पर भी बल रहता है
(d)भाषा अर्जन सहत और स्वाभाविक होता है जबकि भाषा अधिगम प्रयासपूर्ण होता है।
सवाल – भोजपुरी के शेक्सपियर किसे कहा जाता है?
जवाब – भिखारी ठाकूर को
इसे भी जाने – भाषा की सबसे छोटी इकाई है?