रीजनिंग में कितने चैप्टर होते हैं? क्या आपको बता है रिजनिंग में कुल कितने चैप्टर होते है अगर आपको पता है तो
आप हमें नीचे दिये गये कंमेट में उत्तर जरूर बताये तथा आपको हम इस लेख में रीजनिंग में कितने चैप्टर होते हैं?
बतायेगे । इसके आलावा हम कथन और तर्क MCQ से बार बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में भी अध्ययन
करेगे तो आइये जानते है । दोस्तों हमारे द्वारा पूछा गया प्रश्न का उत्तर हम थोड़ा सा नीचे इस प्रश्न का उत्तर बता
दिया जाएगा । How many chapters are there in Reasoning?
रीजनिंग में कितने चैप्टर होते हैं?
How many chapters are there in Reasoning?
- एक कम्पनी कुछ अभ्यार्थी को कम्प्यूटर सम्बन्धी कार्य के लिए नियुक्त करना चाहती है। उनको निम्नलिखित कसौटियों पर खरा उतरना होगा
1.अभ्यर्थी के दसवीं के या समतुल्य परीक्षा में कम-से-कम 65% अंक होना चाहिए।
- अभ्यर्थी को एमएस वर्ड (MS Word) और एक्सेल (Excel) का ज्ञान होना चाहिए।
- अभ्यार्थी को या तो C या C++ का ज्ञान अवश्यक होना चाहिए।
निम्नलिखित मे से किसको कम्पनी निश्चित रूप से नियुक्त करने वाली है?
- M ने दसवीं की परीक्षा में 70% अंक अर्जित किए हैं और उसे केवल C और एमएस वर्ड का ज्ञान है।
- S ने C सीखी है और एक प्रोग्राम भी बनाया है, उसे एमएस वर्ड और एक्सेल का ज्ञान है औरउसने दसवीं की परीक्षा में 63% अंक अर्चित किए है।
- H के दसवीं की परीक्षा में 68% अंक है उसको एमएस वर्ड और एक्सेल का ज्ञान है, परन्तु किसी भी प्रकार का अन्य कम्प्यूटर ज्ञान नहीं है।
- U को C++, एमएस वर्ड और एक्सेल का ज्ञान है और उसने दसवीं की परीक्षा में 66% अंक अर्जित किए है।
(a)B (b) C (c)D (d) A
-
निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और इसके नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।
सुदीप आईओसीएल पानीपत कम्पनी में आवासीय आवास के लिए आवेदन कर रहा है। आईओसीएल कम्पनी द्वारा आवासीय आवास प्राप्त करने के लिए, कर्मचारी को निम्नलिखित मानदण्ड पूरे करने होंगे
- उसने कम्पनी में कम-से-कम 10 वर्ष और एबीसी विभाग में कम-से-कम 4 वर्ष के लिए काम किया हो।
- उसके परिवार में अधिकतम पाँच सदस्य होने चाहिए।
- सेवानिवृत्ति की उम्र 58 वर्ष होने से पहले कम से कम 5 वर्ष का कार्यकाल शेष बचा हो।
- वह एक घर का मालिक या सह/मालिक नही होना चाहिए (यदि पति/पत्नी में से एक मालिक है) उन मामलों के लिए जिनमें एक कर्मचारी उपरोक्त
(I)को छोड़कर सभी शर्तों को पूरा करता है और एक प्रबंधक के रूप में कम्पनी में शामिल हुआ है, उसे निर्देशक को संदर्भित किया जाएगा।
उपरोक्त (III) को छोड़कर सभी शर्तों को पूरा करता है और कम्पनी में एक वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में काम कर रहा है, उस प्रबन्ध निर्देशक को संदर्भित किया जाएगा।
उपरोक्त शर्तों के आधार पर, तय करें कि सुदीप को आवास प्रदान किया जाएगा या नहीं या मामला उच्च प्राधिकारण को संदर्भित किया जाएगा। सभी मीमलों को 31 जुलाई, 2016 को प्रस्तुत किया जाता है।
सुदीप को दूसरे कार्यलाय से स्थानांतरित किया गया है। और 6 फरवरी , 2016 को उसकी आयु 53 वर्ष थी। वह पिछले 20 वर्षों से कम्पनी में नौकरी कर रहा है, जिसमें से उसने एबीसी विभाग में 6 वर्ष काम किया है। और न ही उसके परिवार में 4 सदस्य है और न ही वह और न ही उसकी पत्नी के पास किसी घर का स्वामित्व है।
(a) उसके मामले को निर्देशक के पास भेजा जाएगा
(b) सुदीप को कम्पनी आवास प्रदान किया जाएगा
(c) उसके मामले को प्रबंधन निर्देशक के पास भेजा जाएगा
(d) सुदीप को कम्पनी आवास प्रदान नहीं किया जाएगा
निर्देशः- एक कम्पनी ने अपने व्यापार को एक नई गति देने के लिए एक कण्टेण्ट प्रबन्धक (CM) नियुक्त करने का फैसला किया। कम्पनी द्वारा निम्नलिखित शर्ते निर्धारित की गई है। उम्मीदवारा के पास होना चाहिए
- कम- से-कम 65% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री।
- बैंक पीओं की कम-से-कम 5 लिखित परीक्षा उत्तीर्ण हों।
- कम्पनी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा (कुल अंक 200) से कम-से-कम 60% अंक प्राप्त किए हों।
- कम्पनी द्वारा इस पद के लिए कराए नए साक्षात्कार में 75 अंकों में से कम-से-कम 40% अंक प्राप्त किए हों।
- कम्प्यूटर का कार्यात्मक ज्ञान
उम्मीदवारा सभी शर्तों पूरी करता है, सिवाय
1.उपरोक्त (।) के लेकिन स्नातक है, तो मामला कम्पनी के निदेशक के पास जाएगा।
- उपरोक्त (।।।) के तो मामला कम्पनी के सहायक उपाध्यक्ष के पास जाएगा। उपरोक्त शर्तों और नीचे दिए गए प्रत्येक मामले मे दी गई जानकारी के आधार पर आपकों एक निर्णय करना है कि निर्णय लेने के लिए आँकड़े अपर्याप्त है, तो अपना उत्तर आँकड़े अपर्याप्त दीजिए। आपकों ये सारे मामले तथा 14/01/2012 में दिए गए है।
- सुरभी गौरव का जन्म 12 जनवरी, 1981 को हुआ था, वह अपना स्नातक 67% अंकों के साथ पूरा कर चुकी है। जब वह यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के लिए साक्षात्कार था। उसके पास कम्प्यूटर का कार्यकारी ज्ञान भी है। कम्पनी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उसी क्रमशः 121 और 88 अंक मिले हैं।?
(a) यदि उम्मीदवार का चयन सीएम के रूप मे किया जाना है
(b) यदि उम्मीदवार को सीएम के रूप में नहीं चुना जाता है
(c) यदि मामले को कम्पनी के निदेशक को भेजा जाना है
(d) यदि मामला कम्पनी के सहायक निदेशक को भेजा जाना है
(e) यदि कोई निर्णय लेने के लिए आँकड़े अपर्याप्त है
- विनित पटेल को कम्प्यूटर की कार्यकारी जानकारी है उसके कम्पनी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के क्रमशः 125 अंक और 32 अंक प्राप्त किए हैं। जब वह बैंक ऑफ इण्डिया के लिए पीओ के साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष उपस्थित हुआ था, तो वह उसका बैंक पीओ के लिए छठा साक्षात्कार था। उसने 10 जनवरी , 2012 को अपने बहन क जन्मदिन की संध्या पर एक अच्छा नृत्य किया था, जो उससे 8 वर्ष छोटी है?
(a) यदि उम्मीदवार का चयन सीएम के रूप किया जाना है
(b) यदि उम्मीदवार को सीएम क रूप मे नहीं चुना जाना है
(c) यदि मामले को कम्पनी के निदेशक को भेजा जाना है
(d) यदि मामला कम्पनी के सहायक निदेशक को भेजा जाना है
(e) यदि कोई निर्णय लेने के लिए आँकड़े अपर्याप्त है
- मालिक आनन्द एक प्रतिभाशाली कार्यकारी कम्प्यूटर इन्जीनियर है, जिसकी आयु 31 वर्ष है। वह पहले से ही बैंक पीओ की छह परीक्षाएँ उत्तीर्ण कर चुका है। वह 65% अंकों के साथ स्नातक है। उसने सीएम क लिए कम्पनी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में 40% अंक तथा साक्षात्कार में 60% अंक प्राप्त किए है।
(a) यदि उम्मीदवार का चयन सीएम के रूप में किया जाना है
(b) यदि उम्मीदवार को चयन सीएम के रूप मे नहीं चुना जाना है
(c) यदि मामले को कम्पनी के निदेशक को भेजा जाना है
(d) यदि मामला कम्पनी के सहायक निदेशक को भेजा जाना है
(e) यदि कोई निर्णय लेने के लिए आँकड़े अपर्याप्त है
Read More ; Reasoning Special Quiz
- शोभा विजय को कम्प्यूटर का कार्यकारी ज्ञान है। वह 65% अंकों के साथ स्नातक है। उसने बैंक पीओ की पाँच परीक्षाएं उत्तीर्ण की है। उसने सीएम के लिए कम्पनी द्वारा आयोजित साक्षात्कार और लिखित परीक्षा में क्रमशः 40% और 60% अंक प्राप्त किए है। पिछले तीन वर्षों में उसकी आयु 18 से अधिक रही है?
(a) यदि उम्मीदवार का चयन सीएम के रूप में किया जाना है
(b) यदि उम्मीदवार को सीएम के रूप में नहीं चुना जाता है
(c) यदि मामले को कम्पनी के सहायक निदेशक को भेजा जाना है
(d) यदि मामला कम्पनी के सहायक निदेशक को भेजा जना है
(e) यदि कोई निर्णय लेने के लिए आँकड़े अपर्याप्त है
सवाल – रीजनिंग में कितने चैप्टर होते हैं?
जवाब – आपको बता दू कि रीजनिंग में 40 से अधिक चैप्टर होते है Verbal व Non-Verbal Reasoning के जो High Leval तक करवाया गया है ।
- आलंकिता मंगल 65% अंकों के साथ स्नातक है। उसने कम्पनी द्वारा आयोजित सीएम के लिए साक्षात्कार में 30 अंक तथा लिखित परीक्षा में 123 अंक प्राप्त किए है। वह 32 वर्ष की है और उसके पास कम्प्यूटर चालन का कार्यात्मक ज्ञान है। उसने बैंक पीओ परीक्षा के पाँच से अधिक साक्षात्कार दिए हैं?
(a) यदि उम्मीदवार का चयन सीएम के रूप में किया जाना है
(b) यदि उम्मीदवार को सीएम के रूप में नहीं चुना जाना है
(c) यदि मामले कम्पनी के निदेशक को भेजा माना है
(d) यदि मामला को कम्पनी के सहायक निदेशक को भेजा जाना है
(e) यदि कोई निर्णय लेने के लिए आँकड़े अपर्यप्त है
निर्देश- निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें। एक संस्था द्वारा कॉलेज के प्रिन्सिपल के चयन के लिए निम्न मानदण्ड है उसे/उसके पास
- किसी भी विषय में पीएचडी पूरी की होनी चाहिए।
- एक संस्था में प्रधानाचार्य के रूप में कम-से-कम 8 वर्ष का कार्य का अनुभव होना चाहिए।
- 1 अक्टूबर 2016 को 45 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
- 60% अंक के साथ स्नातकोत्तर और स्नातक की पढ़ाई पूरी की होनी चाहिए
यदि एक उम्मीदवारा सभी उपरोक्त मानदण्डों को पूरा करता है, सिवाय
(a) उपरोक्त (।) के लेकिन अगर उसके पास 15 से अधिक वर्षों का कार्य अनुभव है, तो उसके मामले को संस्था की डीन के पास भेजा जाएगा।
(b) उपरोक्त (।।) के, लेकिन अगर उसके पास प्रशासन विभाग की जानकारी है, तो उसके मामले को संस्था के अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा।
- उनके मामले को क्या निर्णय लेना है?
सन्दीप सिंह ने क्रमशः 70% और 65% अकों के स्नातकोत्तर और स्नातक की डिग्री को पूरा कर लिया है। उन्हें प्रधानाचार्य के रूप में 16 वर्ष का अनुभव है। उनके पास पीएचड़ी की डिग्री नहीं है। वे 59 वर्ष के हैं।
(a) उम्मीदवार का प्रधानाचार्य के रूप में चयन किया जाना है
(b) दी गई जानकारी अपर्याप्त है
(c) उम्मीदवार के मामले को संस्थान के डीन के पास भेजा जाएगा
(d) उम्मीदवार के मामले को संस्थान के अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा
- उनके मामले में क्या निर्णय लेना है?
शिव रामकृष्णन ने गणित में पीएचडी किया है, और शिक्षण में 16 वर्ष का अनुभव है और अभी वह प्रतिष्ठित संस्था में प्रधानाचार्य है। उन्होंने क्रमशः 60% और 63% अंकों के साथ स्नातकोत्तर व स्नातक की पढ़ाई की है वह 56 वर्ष के हैं।
(a) उम्मीदवारा को प्रधानाचार्य के रूप में चयन किया जाना है
(b) दी गई जानकारी अपर्याप्त है
(c) उम्मीदवार के मामले को संस्थान के अध्यक्ष के अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा
(d) उम्मीदवार के मामले को संस्थान के डीन के पास भेजा जाएगा