Kendriya Vidyalaya Gk Question in Hindi| KVS परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर-
केन्द्रीय विद्यालय सगंठन अंग्रेजी में Kendriya Vidyalaya Sangathan कहा जाता है । दोस्तों आप सभी को हम इस
लेख के अन्तर्गत सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में अध्ययन करेगे Kendriya Vidyalaya Gk
Question in Hindi इसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न होगे । Top KVS Exam GK Quiz सभी प्रश्न को चुन चुन कर लिये
गये है । परीक्षा से पहले आप अवश्य पढ़े ।
Kendriya Vidyalaya Gk Question in Hindi| KVS परीक्षा में बार बार पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
प्रश्न 01– भारत के निम्नंकित राज्यों में किसके तीन तरफ अन्तर्राष्ट्रीय सीमाएं (International Boundry) है-
1.असम
2.त्रिपुरा
3.नागालैंड
4.पश्चिम बंगाल
व्याख्या –त्रिपुरा राज्य तीन तरफ से बांग्लादेश से घिरा हुआ है , अतः इसके तीन तरफ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा है ।
प्रश्न 02– उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को कहा जाता है –
1.तराई
2.दून
3.भाभर
4.खादर
व्याख्या – उप हिमालय क्षेत्र के गिरिपद क्षेत्र में पश्चिम में सिन्धु से पूर्व में तीस्ता के बीच फैले समतल मैदान को
भाभर कहा जाता है । यह सामान्यता 8 से 10 किलोमीटर चौड़ी हिमालयी नदियों द्वारा शिवालिक के अग्र क्षेत्र में जमा
की गई कंकड़ और बजरी से निर्मित मेघला है ।
प्रश्न 03– नीलगिरि पर्वतमाला किस राज्य में स्थित है –
1.तमिलनाडू
2.महाराष्ट्र
3.उड़ीसा
4.उत्तराखंड
व्याख्या -नीलगिरि पर्वतमाला तमिलनाडू राज्य में स्थित है । यह एक पर्वत ग्रंथि है , जहाँ पूर्वी घाट एवं पश्चिम घाट
आकार मिलते है । नीलगिरि का सर्वोच्च शिखर दोदाबेट्टा जो 2637 मी. है ।
प्रश्न 04– दो बार माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली महिला पर्वतारोही है –
1.बछेन्द्री पाल
2.जया क्षेत्री
3.चन्द्रप्रभा ऐतवाल
4.सन्तोष यादव
व्याख्या -विश्व की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट पर सबसे कम समयांतर पर दो बार विजय प्राप्त करने वाली
महिला पर्वतारोही सन्तोष यादव है । संतोष यादव का जन्म 1972 में हरियाणा के रेवारी जिले में जोनियावास गांव में
एक सम्पन्न परिवार में हुआ ।
प्रश्न 05-नाथू ला दर्रा किस राज्य में स्थित है –
1.मेघालय में
2.असम में
3.सिक्किम में
4.अरूणाचल प्रदेश में
व्याख्या -नाथू ला दर्रा हिमालय क्षेत्र में समुद्रतल से 4508 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है । भारतीय क्षेत्र में सिक्किम
की राजधानी गंगटोक से 52 किमी. पूर्व में स्थित नाथू ला दर्रा चीनी क्षेत्र में तिब्बती पठार की चुम्बी घाटी में खुलता है ।
प्रश्न 06-नन्दा देवी चोटी निम्नलिखित में से किस हिमालय की चोटी है –
1.महान हिमालय
2.मध्य हिमालय
3.शिवालिक पहाड़ियाँ
4.पार हिमालय
व्याख्या – नन्दा देवी महान हिमालय की प्रमुख चोटी है । इसकी ऊँचाई 7817 मीटर है । लगभग 2400 किमी लम्बा
हिमालय पर्वत श्रंखला को चार भागों में वर्गीकत किया गया है पार हिमालय , महान हिमालय , मध्य हिमालय एवं
शिवालिक पहाड़ियों तिब्बत के दक्षिण में स्थित पार हिमालय की लंबाई लगभग 1600 मीटर है । यह भारत की
उत्तरोत्तम पर्वत श्रृंखला है ।
प्रश्न 07– कोरी क्रीक स्थित है –
1.कच्छ की खाड़ी में
2.खम्भात की खाड़ी में
3.कच्छ के लिटिन रन में
4.कच्छ के रन में
व्याख्या – गुजरात राज्य में स्थित कोरी क्रीक एक ज्वारीय क्रीक है । यह कच्छ के रन में स्थित है । यह एक दलदली
भूमि है जो भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्माण करती है । यह उल्लेखनीय है कि यह सीमारेखा भारत
पाकिस्तान के बीच निर्वावाद सीमा रेखा है ।
Read More : KVS Special Notes PDF Download – Click here
प्रश्न 08– भारत के निम्नलिखित राज्यो में से किसे भारत का कोहिनूर कहा जाता है –
1.मध्य प्रदेश को
2.आंध्र प्रदेश को
3.केरल को
4.राजस्थान को
व्याख्या – आंध्र प्रदेश को उपजाऊ धरातलीय बेसिनों के कारण भारत का कोहिनूर भी कहा जाता है . कोहिनूर का
शाब्दिक अर्थ पर्वत का प्रकाश होता है । कोहिनूर भारत का सबसे विख्यात हीरा है ।
प्रश्न 09– भारत के किस राज्य को सिलिकॉन स्टेट के नाम से जाना जाता है –
1.गोवा को
2.आन्ध्र प्रदेश को
3.केरल को
4.कर्नाटक को
व्याख्या – कर्नाटक को भारत का सिलिकॉन स्टेट के नाम से जाना जाता ह । इसे सूचना प्रौद्योगिकी के गढ़ होने के
कारण इसे राज्य को सूचना –प्रौद्योगिकी शक्तिगृह या सिलिकॉन स्टेट के नामों से भी पुकारा जाता है ।
सही उत्तर बताओ – संविधान के किस भाग को भारत का मैग्नाकार्टा कहा जाता है? –
प्रश्न 10 – थारू लोगों का निवास कहाँ है –
1.मध्य प्रदेश में
2.उत्तर प्रदेश में
3.बिहार में
4.अरूणाचल प्रदेश में
व्याख्या – हिन्दू धर्म को मानने वाली थारू जनजाति किरात वंशीय है । जो उत्तराखँड के नैनीताल जिले में उत्तर प्रदेश
के गोरखपुर जिले के तराई क्षेत्र तक निवास करती है । ये हिन्दुओं के सभी त्यौहारों को मनाते है , पर दीपावली को शोक
पर्व के रूप में मानते है।
IAS Drishti Telegram Group – click here |