Quiz General Knowledge बताओ ऐसे क्या है जिसे हम देख सकते है लेकिन छू नहीं सकते है?
जय हिन्द दोस्तों आप सभी को हमारे वेबसाइट में स्वागत है आप सभी को बता दू हमारे द्वारा आज का पूछा गया
सवाल का सही उत्तर जानते है तो आप हमें बता सकते है । अगर नहीं जानते है तो आपको हम इस लेख में बिल्कुल
सटीक उत्तर बताने वाले है दोस्तों आप सभी जानते है कि हर एक प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान से अवश्य प्रश्न
पूछे जाते है आप सभी के लिए हम इस लेख में टॉप सवाल जवाब ले कर आये है तथा आप भी इस लेख को पढ़ कर
अच्छी तरह से जान सकते है । तो आइये जानते है ।
अमजद अली खान किस वाद्य यंत्र से सम्बन्धित है – सरोद से
किस वाद्यंत्र वादक को पद्मश्री से लेकर भारत रत्न तक राष्ट्रीय सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है – बिस्मिल्ला खान को
करमा लोक नृत्य भारत के किस प्रदेश में प्रचलित है -छत्तीसगढ़ से
घूमर किस राज्य का लोकनृत्य है – राजस्थान का
लता मंगेशकर किस क्षेत्र में ख्यति अर्जित की है – सुगम संगीत में
गरबा लोक नृत्य शैली कहाँ प्रचलित है – गुजरात में
आदि शंकर जो बाद में शंकराचार्य बने उनका जन्म हुआ था – केरल में
किसने कहा था राम और रहीम एक ही ईश्वर के दो अलग -अलग नाम है – कबीरदास ने
किस सिख गुरू ने खालसा पंथ की स्थापना की थी – गुरू गोविंद सिंह ने
स्वामी विवेकानन्द का वास्तविक नाम क्या था – नरेन्द्र नाथ दत्त
केरल में सर्वाधिक प्रचलित शास्त्रीय नृत्य है – कथकली
किसने कहा था कि दिल्ली अभी दूर है – निजामुद्दीन औलिया ने
भारत में उत्तर प्रदेश राज्य का स्थान किसके उत्पादन में प्रथम है – गन्ना एवं चीनी उत्पादन
स्टील अर्थॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी – 1974 में
भारत विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री की देन है – महबूब -उल – हक
राष्ट्रीय किसान आयोग का मुख्यालय कहाँ स्थित है – नई दिल्ली में
कहा जाता है कि अच्छा बैकर वह है जो बंधकऔर …के बीच अन्तर जानता हो – तरल परिसम्पतियाँ
झूम कृषि के अन्तर्गत भूमि का सबसे बड़ा प्रतिशत किस राज्य में है – नागालैण्ड
गौतम बुद्ध किस वंश से सम्बन्धित थे – शाक्य
उर्दू के मशहूर शायर मिर्जा गालिब कहाँ के मूल निवासी था – आगारा का
राग मियाँ की मल्हार का रचयिता किसे माना जाता है – तानसेन को
महावीर स्वामी की मृत्यु किसके महल में हुई थी – मल्लराज सस्तिपाल के
काला चाँद नामक चित्र का चित्रांकन किसने किया था – सतीश गुजराल ने
एशियाटिक सोसायटी की स्थापना किसने की थी – विलयम जोंस ने
कौन सी अकादमी में नृत्य नाटक तथा संगीत के विकास को प्रोत्साहन देने के लिए उत्तरदायी है -संगीत अकादमी
हाथी उत्सव कहाँ मना्या जाता है – जयपुर में
Quiz General Knowledge बताओ ऐसे क्या है जिसे हम देख सकते है लेकिन छू नहीं सकते है?
जवाब- दोस्तों आप सभी जानते है मगर आपको बता दू कि इस सवाल का सही उत्तर है सपना ( दोस्तों हम सभी देखते है मगर उसको हम छू नहीं सकते है।
Read More : नगर पालिका भर्ती 2024 आवेदन करें
Read More : घर बैठे टाइपिंग जॉब करके पैसा कमाएं
हर वर्ष दिसम्बर महीने में होनेवाला, हार्नबिल उत्सव किस भारतीय राज्य का मुख्य उत्सव है -नगालैंड का
प्राचीन पौराणिक और विश्वविख्यात हरिहर क्षेत्र का मेला कहाँ लगता है – बिहार में
जन्माष्टमी के दिन किसका जन्मोत्सव मनाया जाता है -श्रीकृष्ण
पैगम्बर मुहम्मद के जन्म दिन के उपलक्ष्य में कौन सा त्योहार मनाया जाता है – मिलादुलनवी
भारतीय संविधान के अनुसार भारत की राजभाषा है – हिन्दी Quiz General Knowledge बताओ ऐसे क्या है जिसे हम देख सकते है लेकिन छू नहीं सकते है?
संविधान की आठवीं अनुसूची में मूलतः कितनी भाषाएँ शामिल थी – चौदह
भारत में सबसे अधिक बोला जाने वाला भाषा है – तेलुगू
ऑस्ट्रिक भाषा समूह की भाषाओं को बोलने वालों को कहा जाता है -किरात
केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ स्थित है – मैसूर
बौद्ध ग्रन्थ ललित विस्तर में कितनी लिपियों का उल्लेख है – 64
हिन्दी किस लिपि में लिखी जाती है – देवनागरी
अशोक ने किस लिपि का प्रयोग राष्ट्रीय लिपि के रूप में किया है – ब्राह्री
भारत में रेडियो प्रसारण का प्रारम्भ कब हुआ – 1927
Online Business Idea : मोबाइल पर टाइम पास करना छोड़ो ये काम करके महीने का 30 हजार कमाओ