Railway Gk किस देश में लोग मिट्टी के रोटी खाते हैं? : अगर आप रेलवे के द्वारा आयोजित किसी भी प्रतियोगी
परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न आप सभी के लिए इस लेख में लाया हूँ अतः
आप इस लेख को सरसरी नजर से अवश्य पढ़े आप सभी को बता दू इस लेख में हम आपसे एक सवाल पूछे है अगर आप
इस सवाल का उत्तर हमें देना चाहते है तो आप हमे नीचे दिये गये कमेंट में उत्तर दे सवाल है Railway Gk किस देश
में लोग मिट्टी के रोटी खाते हैं? सही उत्तर हमें बताये अगर आप इस प्रश्न का उत्तर जानना चाहते है तो नीचे दिये गये
लेख में इस प्रश्न का सटीक उत्तर नीचे दिये गये है । दोस्तों आप सभी को इस लेख में हम सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण
प्रश्न उत्तर विगत रेलवे के परीक्षा में पूछे गये प्रश्न तथा उससे व्याख्या सहित आपको इस लेख में बतायेगे अतः आप
इस लेख को सरसरी नजर से अवशय् पढें । Railway Gk In which country do people eat bread made of clay?
Railway Gk किस देश में लोग मिट्टी के रोटी खाते हैं?
इस प्रश्न का सही उत्तर नीचे दिये गये है ।
प्रश्न 01 – गुलाब से इत्र निकालने की तकनीक का आविष्कार किसने किया था –
{A} महाम अनगा ने
{B} नूरजहाँ ने2
{C} रोशनआरा ने
{D} मुमताजमहल ने
व्याख्या – माहम अनगा अकबर की संरक्षिका थी अकबर के आरम्भिक काल में इसका शासन पर विशेष प्रभाव था।
1594 ई. में मेहरुनिशा का विवाह अली कुली बेग के साथ हुआ था । अली कुली की मृत्यु के पश्चात् उसे जहाँगीर के
दरबार में लाया गया और अकबर की विधवा सलीम बेगम की सेविका नियुक्त कर दिया गया । इसके सौन्दर्य से
प्रभावित होकर जहाँगीर ने 1611 में इससे विवाह कर लिया और इसे नूरजहाँ की उपाधि दी । नूरजहाँ सौन्दर्य प्रेमी थी।
उसे वस्त्र , श्रृंखला और आभूषणों का विशेष शौक था इसने गुलाब की पंखुडियों से इत्र का निर्माण किया । जिसे इत्र
जहाँगीर के नाम से जाना जाता है । इसका वर्णन जहाँगीर ने तुजुके जहाँगीरी में किया है । मुमताज महल शाहजहाँ की
सबसे प्रिय पत्नी थी उसका बचपन का नाम अर्जुमन्द बानों था । 1631 ई. में इसकी मृत्यु हो गई शाहजहाँ ने इसकी
स्मृति में ताजमहल का निर्माण कराया था । रोशन आरा एवं जहाँआरा की पुत्रियाँ थी ।
प्रश्न 02 – पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठा सेना का संचालन किसने किया –
{A} दत्ताजी सिन्धियां
{B} विश्वास राव
{C} मल्हारराव होल्कर
{D} सदाशिवराय भाऊ 4
व्याख्या – 147 में नादिरशाह की मृत्यु के उपरान्त अहमद शाह अब्दाली कान्धार का शासक बना । 1749 में उसने
पंजाब के गवर्नर मुईनुल मुल्क को परास्त किया । परन्तु 14000 रु. वार्षिक कर के वचन पर वह वापस लौट गया ।
जनवरी 1757 में वह दिल्ली में प्रवेश किया मथुरा तथा आगरा तक लूटमार की । अपनी वापसी से पहले अब्दाली ने
भारत में आलमगीर द्तीय को सम्राट इमादुलमुल्क को वजीर , नजीबुद्दौला को मीर बक्शी और अफना मुख्य एजेन्ट
बनाया । रघुनाथ राव ने नजीबुद्दौला को दिल्ली से भाग दिया और पंजाब को लूटा अदीना बेग को अपना गवर्नर नियुक्त
इससे अहमद शाह अब्दाली बहुत नाराज हुआ और उसने मराठों पर आक्रमण किया । यह युद्ध पानीपत के मैदान में 14
जनवरी, 1761 को हुआ । सदाशिव राव के नेतृत्व वाली मराठा सेना पूर्णतया पराजित हुई । यह पानीपत का तृतीय युद्ध
के नाम से जाना जाता है ।
प्रश्न 03 – पंचायती राज सर्वप्रथम कहाँ आरम्भ किया गया था –
{A} तमिलनाडू में
{B} गुजरात में
{C} राजस्थान में
{D} आन्ध्र प्रदेश में
व्याख्या – राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में ठोस रूप में कहा गया है कि राज्यों को ग्राम पंचायत संगठित करना
चाहिये तथा उन्हें स्वशासन की इकाइयों के रूप में विकसित करना चाहिए । 1956 में वलबन्त राय मेहता की अध्यक्षता
में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन इस प्रणाली में सुधारों के सुझाव देने के लिए किया गया । इस समिति ने
त्रिस्तरीय प्रतिनिधि इकाइयों वाले पंचायती राज की स्थापना की सिफारिश की । इस समिति के सिफारिश के आधार
पर प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 2 अक्टूबर 1959 को राजस्थान के नागौर जिले पंचायती राज की सर्वप्रथम
स्थापना की ।
प्रश्न 04 – बौद्ध संघ स्वविरवादी तथा महासंघिका जैसे दो भागो में टूटा था –
{A} प्रथम धर्मसभा में
{B} द्तीय धर्मसभा में 2
{C} चतुर्थ धर्मसभा में
{D} तृतीय धर्मसभा में
व्याख्या – प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन अजातशत्रु के शासन काल में राजगृह की सप्तपर्णि गुफा में हुआ था । इसकी
अध्यक्षता महाकस्सप ने की थी । इसमें बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन कर विनय एवं सुप्तिपिटक में विभाजित किया
गया । द्तीय बौद्ध संगीत का आयोजन कालाशोक के शासनकाल में वैशाली में हुआ था । इसमें विनय सम्बन्धी नियमों
में मतभेद के कारण विक्षु संघ दो सम्प्रदायों में विभाजित हो गया है । तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन अशोक के
शासन काल में पाटलिपुत्र में हुआ था। इसके अध्यक्ष मोग्गालिपुत्रतिष्स थे । इसमें कथावस्तु नामक ग्रन्थ का संकलन
हुआ । चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन कनिष्क के शासन काल में कश्मीर के कुण्डलवन में हुआ था । इसकी अध्यक्षता
वसुमित्र ने की थी । इसमें बौैद्ध धर्म स्पष्ट एवं स्वतंत्र रूप से हीनयान एवं महायान नामक सम्प्रदायों में विभक्त हो गया ।
प्रश्न 05 – सत्यशोधक समाज की स्थापना की थी –
{A} ज्योतिबा फूले ने
{B} श्री नारायण गुरू ने
{C} भास्करराव जादव ने
{D} गोपाल बाबू वलोंग ने
व्याख्या – सत्य शोधक समाज की स्थापना 1873 ई. में बम्बई में ज्योतिबा फूले ने की थी । इन्होने 1872 ई. में एक
पुस्तक गुलामगिरी भी लिखी । सत्यशोधक समाज का उद्देश्य ब्राह्राणों के आडम्बर और उनके अवसरवादी धार्मिक ग्रन्थों
की बुराइयों से निम्न जातियों को बचाना था ।
Read More : क्या आपको पता है – भारत का सबसे शाकाहारी राज्य कौन सा है – सही उत्तर जाने
प्रश्न 06 – पक्की मिट्टी के बने हल का एक प्रतिरूप कहाँ से प्राप्त हुआ है –
{A} बनवली
{B} कालीबंगा
{C} राखीगढी
{D} रंगपुर
व्याख्या – बनवली हरियाणा के हिसार जिले में स्थित है । इसका उत्खन्न 1973-74 में आर. एस. विष्ठ ने किया था ।
यहाँ खुदाई में मृदभाण्ड ठप्पे, बटखरे एवं मिट्टी का बना हल प्राप्त होता है । कालीबंगा इस जगह की खोज 1951 में
अमलानन्द घोष ने की । यहाँ अग्नि वेदिकाएं जुते हुए खेत प्राप्त होते है । यहाँ के लोग एक ही खेत में एक साथ दो फसले
उगाते थे ।
प्रश्न 07 – निम्नलिखित यूरोपीय व्यापारिक वर्गों में से किसने सर्वप्रथम सूरत में अपनी फैक्ट्री स्थापित की –
{A} पुर्तगाली
{B} डच
{C} फ्रांसीसी
{D} अंग्रेज 4
व्याख्या – भारत में व्यापार करने के उद्धेश्य से कम्रशः पुर्तगाली, डच अंग्रेज एवं फ्रासीसी भारत आये । अंग्रेजों ने 1599
में गवर्नर एण्ड कम्पनी ऑफ मर्चेन्ट ऑफ लंदन ट्रेडिंग इन टू द ईस्ट इण्डीज नामक कम्पनी बनाई । 1612 में दो
अंग्रेजी जहाज सुरत में आये और पुर्तगीजों को हराया । 1613 में जहाँगीर के फरमान से सूरत में एक स्थाई कोटी बनाई ।
1616 में डचों ने भी सूरत में व्यापारिक कोठी का निर्माण किया । इनकी कम्पनी का नाम यूनाइटेड ईस्ट इण्डिया
कम्पनी ऑफ नीदरलैण्ड था । इनकी प्रथम फैक्ट्री 1605 में मसूली पट्टनम में थी । भारत में फ्रांसीसीयो की पहली कोठी
1668 में सूरत में फ्रैंक कैरो द्वारा स्थापित की गई ।
प्रश्न 08 – वह मौर्य राजा जो अमित्रघात नाम से भी जाना जाता था कौन था –
{A} बिन्दुसार
{B} दशरथ
{C} वृहद्रथ
{D} शालिशूक
व्याख्या – चन्द्रगुप्त की मृत्यु के पश्चात् उसका पुत्र बिन्दुसार गद्दी पर बैठा । जैन परम्परा में उसकी माता का नाम
दुर्धरा था । यूनानी लेखकों ने उसे अमित्रोकेडिज कहा जिसका हिन्दू रुपान्तर अमित्रघात होता है। अर्थात् शत्रुओं का नाश
करने वाला । जैन ग्रन्थ उसे सिंहासन कहते है । वृहद्रथ अन्तिम मौर्य सम्राट था जिसे मारकर पुष्यमित्र ने शुंग वंश की
स्थापना की ।
इसे भी पढ़े – Railway Special GK Notes PDF Download – Click here
प्रश्न 09 – दादाभाई नौरोजी ने किस लेख के माध्यम से लोगों का ध्यान धन निष्कासन सिद्धान्त की ओर खींचा –
{A} इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ इण्डिया 1
{B} इकोनॉमिक पॉवर्टी
{C} एट्रोसिटीज ऑफ ब्रिटिशर्स
{D} इंग्लैड्स डेब्ट टू इण्डिया
व्याख्या – धन का निकासी सिद्धान्त के जन्मदाता दादा भाई नौरोजी ने 2 मई, 1857 ई. को लंदन में ईस्ट इण्डिया
एसोसिएशन की एक बैठक में पढ़े गये अपने एक लेख इण्लैण्ड्स डेब्ज टू इण्डिया में अपना मत प्रकट करते हुए यह
विचार प्रकट किया कि इग्लैण्ड भारत पर अपने शासन की कीमत पर भारत में धन ऐंठ रहा है जिसके बदले में भारत को
कोई भौतिक लाभ नहीं हो रहा है ।
प्रश्न 10 – भारत का प्रथम वायसराय कौन था –
{A} राबर्ट क्लाइव
{B} लार्ड कर्जन
{C} वारेन हेस्टिंग्स
{D} लार्ड केनिंग 4
व्याख्या – 1858 के अधिनियम के तहत यद्धपि भारत के प्रशासन में अधिक परिवर्तन नहीं किये गये किन्तु अब गवर्नर
– जनरल क्योंकि क्राउन का प्रतिनिधि, था अतः उसे वाइसराय कहा जाने लगा । यदद्धपि इस उपाधि का कोई
संवैधानिक प्रावधान नहीं था और न ही अंग्रेजी संसद ने कभी इस उपाधि का प्रयोग किया, परन्तु जनसाधारण इसका
प्रायः प्रयोग करते थे । तथा बहुत समय के उपरान्त इसके निवास स्थान बने तो उनका नाम ही वाइसरीगल लॉज ही पड़ा
।
प्रश्न 01 – मुस्लिम लीग का प्रथम अधिवेशन किस वर्ष में हुआ था –
{A} 1905
{B} 1906
{C} 1909
{D} 1907
व्याख्या – मुस्लिम लीग की स्थापना 30 दिसम्बर, 1906 को ढाका में मुस्लिम एजुकेशन कॉफ्रेंस के अधिवेशन में की
गई । नवाब वकारउल मुल्क इस कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष थे । लीग का वार्षिक अधिवेशन 1907 मं कराची में सम्पन्न हुआ ,
जिसमें लीग का संविधान स्वीकृति किया गया
सवाल – किस देश में मिट्टी की रोटी खाते हैं सही जवाब – उत्तरी अमेरिका में एक छोटा सा देश हैती यहाँ के कुछ निवासी गरीब के चलते मिट्टी से बनी रोटी का सेवन करते है ।
इसे भी जाने – हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े और डेली पाए सबसे पहले अपडेट