SSC MTS Exams भारत का सबसे शाकाहारी राज्य कौन सा है? : SSC MTS Exams Which is the most
vegetarian state in India? अगर आप एसएससी एमटीएस की परीक्षा की तैयारी कर रहे तो आपके लिए इस
लेख में हम SSC MTS Exam के लिए बहुत ही स्पेशल सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
के बारे में अध्ययन करेगे आप सभी को बता दू कि इसमें वे ही प्रश्न होगे जो एसएससी एम.टी.एस. के विगत गत
प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण होगे तथा इसके अलावा हम
आप का सवाल SSC MTS Exams Which is the most vegetarian state in India? का उत्तर भी हम
बतायेगे तो आइये जानते है सभी प्रश्न के बारे में अगर दोस्तों इसमें कुल 10 प्रश्न होगे तथा सभी प्रश्न का उत्तर भी
सामान होगे इसके अलावा हम सभी प्रश्न के व्याख्यात्मक सही उत्तर भी बतायेगे तो आइये जानते है सभी प्रश्न के बारे में ।
SSC MTS Exams भारत का सबसे शाकाहारी राज्य कौन सा है?
Note : इस प्रश्न का सही उत्तर थोड़ा सा नीचे दिये गये है ।
प्रश्न 01 – भारत के किस राज्य को सिलिकॉन स्टेट के नाम से जाना जाता है ?
[A] गोवा
[B] कर्नाटक
[C] आंध्र प्रदेश
[D] केरल
व्याख्या – कर्नाटक को भारत का सिलिकॉन स्टेट के नाम से जाना जाता है इसे सूचना प्रौद्योगिकी के गढ़ होने के कारण इस राज्य को सूचना – प्रौद्योगिकी शक्तिगृह या सिलिकॉन स्टेट के नाम से भी पुकारा जाता है । कर्नाटक के बंगलुरू को सिलिकॉन वैली सिटी कहा जाता है। वस्तुतः सिलिकॉन वैली शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम रॉल्फ वैरेस्ट नामक एक अमेरिकी उद्योगपति ने 1971 में किया ।
प्रश्न 02 – भारत का सबसे छोटा केन्द्र शासित क्षेत्र कौन सा है ?
[A] चंडीगढ़
[B] लक्षद्वीप
[C] अंडमान तथा निकोबार
[D] दादरा तथा नगर हवेली
व्याख्या – भूभाग एवं जनसंख्या की दृष्टि से लक्ष्यद्वीप सबसे छोटा केन्द्र शासित प्रदेश है । इसका क्षेत्रफल 32 वर्ग किमी तथा इसकी जनसंख्या 64429 है लक्षद्वीप के अन्तर्गत कुल 36 द्वीप आते है ।
प्रश्न 03 – हक्की-पिक्की किस राज्य की जनजाति है ?
[A] केरल
[B] महाराष्ट्र
[C] कर्नाटक
[D] मध्य प्रदेश
व्याख्या – हक्की – पिक्की जनजाति कर्नाटक राज्य में पाई जाती है ( मिजोरम में सर्वाधिक उसकी कुल जनसंख्या का 94.43 प्रतिशत जनजातियाँ रहती है । जबकि उत्तर प्रदेश में उसकी कुल जनसंख्या का मात्र 0.57 प्रतिशत जनजातियाँ निवास करती है ।
प्रश्न 04 – निम्न नदियों में से किसका सर्वाधिक बड़ा जलग्रहण क्षेत्र है ?
[A] नर्मदा
[B] महानदी
[C] कृष्णा
[D] गोदावरी
व्याख्या – नर्मदा नदी का जलग्रहण क्षेत्र 98796 वर्ग किमी, महानदी का 141600 वर्ग किमी. गोदावरी का 312813 वर्ग किमी. तथा कृष्णा का 258948 वर्ग किमी. है । इस प्रकार गोदावरी का जलग्रहण क्षेत्र सबसे बड़ा है।
प्रश्न 05 – भारत के किस नदी पर विश्व का सबसे उंचा पुल बनाया जा रहा है ?
[A] झेलम पर
[B] चिनाब पर
[C] सतलज पर
[D] व्यास पर
व्याख्या – 359 मीटर ऊँचा चिनाव नदी पर बनने वाला यह पुल किसी नदी पर बनने वाला दुनिया का सर्वाधिक ऊँचा पुल होगा । इस पुल के 2017 में पुर्ण हो गया । यह एक रेलवे पुल है । 564 मीटर ऊँचा चीन के निर्मित ड्यूग पुल विश्व का सबसे ऊँचा पुल होगा लेकिन यह किसी नदी पर नही बनाया जा रहा है । यह एक सड़क पुल है ।
प्रश्न 06 – अम्लीय मिट्टी को कृषि योग्य बनाने हेतु निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जा सकता है ?
[A] लाइम
[B] जिप्सम
[C] वेजिटेबल कॉम्पोट
[D] कैल्शियम
व्याख्या – अम्लीय मिट्टी को कृषि योग्य बनाने के लिए सामान्यतः चूने का प्रयोग किया जाता है । लाइम या कैल्शियम हाइड्रो ऑक्साइड एक क्षार है जो मिट्टी के अम्लीयता को उदासीन कर उसे सामान्य फसलों की कृषि के लिए उपयुक्त बना देती है ।
प्रश्न 07 – संविधान में नागरिकों के मूल कर्त्तव्यों की व्यवस्था 42 वें संविधान संशोधन के द्वारा किस वर्ष की गई ?
[A] 1976
[B] 1975
[C] 1980
[D] 1978
व्याख्या – संविधान में नागरिकों के मूल कर्त्तव्यों की व्यवस्था 42 वें संविधान संशोधन के 1976 में पारित किया गया था ।
प्रश्न 08 – निम्नांकित में से कौन सा नेशनल वोरटर्स का हैं ?
[A] 5 जून
[B] 1 नवम्बर
[C] 8 मार्च
[D] 25 जनवरी
व्याख्या – 25 जनवरी, 1950 को भारत में निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग का गठन किया गया था । भारत मं लोकतान्त्रिक जागरूकता बढ़ाने के लिए 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस या नेशनल वोटर्स डे के रूप में मनाया जा रहा है ।
प्रश्न 09 – ठोक कपूर से कपूर वाष्प बनाने के प्रक्रिया को कहते हैं ?
[A] वाष्पीकरण
[B] हिमीकरण
[C] ऊर्ध्वपातन
[D] पिघलना
व्याख्या – उर्ध्वपातन वह प्रक्रिया है जिसमें कोई ठोस पदार्थ गर्म करने पर सीधे वाष्प में परिवर्तित हो जाता है । इस विधि के द्वारा कपूर, नेपथलीन , अमोनिया क्लोराइड आदि पदार्थ शुद्ध किए जाते है ।
प्रश्न 10 – आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे है । इस लैम्पों में निम्न में से किसका उपयोग करते हैं?
[A] सोडियम
[B] हाइड्रोजन
[C] नियॉन
[D] नाइट्रोजन
व्याख्या – आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में सोडियम का प्रयोग किया जाता है ।
सवाल चैलेन्ज वाला – भारत का सबसे शाकाहरी राज्य कौन सा है ?
[A] महाराष्ट्र
[B] उत्तराखण्ड
[C] राजस्थान
[D] बिहार
Read More : UPSC IAS Interview Question ऐसा कौन सा जीव है जो सर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है ? – सही उत्तर जाने
सही उत्तर इस प्रश्न का – राजस्थान (राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है । इस राज्य की
एक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ 1070 किलो. मीटर लगती है। इसे रेडक्लिप रेखा के नाम से जाना जाता है। राजस्थान
राज्य का क्षेत्रफल 342239 वर्ग कि.मी. है । 2011 के गणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 70 प्रतिशत है । राजस्थान
राज्य की राजधानी जयपुर है । तथा जोधपुर इसकी न्यायिक राजधानी है। बीकानेर इसकी उपराजधानी है । विश्व की पुरातन
श्रेणियों में प्रमुख अरावली श्रेणी राजस्थान की एक मात्र पर्वत श्रेणी है। जो कि पर्यटन के केन्द्र है । माउंट आबू और विश्वविख्यात
देलवाड़ा मन्दिर सम्मिलित करती है। राजस्थान राज्य का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है । सबसे राजस्थान का सबसे छोटा जिला
क्षेत्रफल की दृष्टि से धौलपुर है। भारत का सबसे गर्म स्थल फलोदी जोधपुर है । फलोदी में सौर ऊर्जा संयंत्र बहुत ज्यादा स्थापित हो रहे है।
ध्यान दें-
SSC MTS Exam Special Notes + Quiz – Click here |