UPSC IAS Interview Question ऐसा कौन सा जीव है जो सर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह
सकता है? : UPSC सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है । आप सभी जानते है कि इस
परीक्षा में प्री, मेन्स और इंटरव्यू 3 चरण होते है । UPSC इंटरव्यू को सबसे कठिन मना जाता है । आप सभी को लिए
इस लेख में हम UPSC IAS Interview Question ऐसा कौन सा जीव है जो सर कट जाने के बाद भी कई दिनों
तक जिंदा रह सकता है? पूछे जाते है जिनके जवाब देने में उम्मीदवार को सर चकरा जाता है । और यही कारण है कि
UPSC को पहले ही प्रयास में पास करना बहुत कठिन /मुश्लिक है । आप सभी के लिए हम इस लेख में टॉप 20
सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो बहुविकल्पीय प्रश्न होगे तथा सभी प्रश्न का उत्तर का व्याख्या भी दिया जाएगा । तथा
आपको इस लेख में जो प्रश्न पूछा गया है UPSC IAS Interview Question ऐसा कौन सा जीव है जो सर कट
जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है? इस प्रश्न का सही उत्तर थोड़ा सा नीचे दिये गये है आप इस लेख के
अन्त में इस प्रश्न का उत्तर दे सकते है । UPSC IAS Interview Question Which creature can live for many days even after its head is cut off? UPSC IAS Interview Question
UPSC IAS Interview Question ऐसा कौन सा जीव है जो सर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
इस प्रश्न का सही उत्तर थोड़ा सा नीचे दिये गये है ।
IAS Questions with Answers in Hindi
Practice Set : 01
प्रश्न 01 – भारत में अधिकांश प्राकृतिक गैस का उत्पादन निम्न में से कहाँ से किया जाता है ?
[A] आन्ध्र प्रदेश से
[B] गुजरात से
[C] बाम्बे हाई से
[D] तमिलनाडू तट से
व्याख्या – आन्ध्र प्रदेश के तट पर कृष्णा -गोदावरी बेसिन में डी-6 ब्लॉक में प्राकृतिक गैस के विशाल भण्डार की खोज
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने की है । गैस के लगभग 7 ट्रिलियन क्यूबिक फीट के भंडार यहाँ पाएँ गए है ।
प्रश्न 02 – वर्ष 2011 के अनुमान के अनुसार विश्व की जनसंख्या का कितना प्रतिशत भारत में रहता है ?
[A] 15 प्रतिशत
[B] 17.5 प्रतिशत
[C] 22.5 प्रतिशत
[D] 20 प्रतिशत
व्याख्या – जनगणना 2011 के अनुसार भारत की जनसंख्या 1210193422 है । जो विश्व की कुल जनसंख्या का 17.5 प्रतिशत है ।
प्रश्न 03 – निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने धारणा प्रस्तुत की उद्देशिका संविधान का भाग है ?
[A] यूनियन ऑफ इण्डिया बनाम डॉ. कोहली
[B] बनारसी दास बनाम स्टेट ऑफ यू.पी.
[C] बोम्मई बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया
[D] मलक सिंह बनाम स्टेट ऑफ पंजाब
व्याख्या – उच्चतम न्यायालय ने इन री बेरूवनी यूनियन 1960 वाद में मत व्यक्त किया था कि उद्देशिका संविधान
का अंग नहीं है । केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य में उच्चतम न्यायालय ने यह अभिनिर्धारित किया कि उद्द्शिका
संविधान का एक भाग है ।
प्रश्न 04 – लोकसभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है ?
[A] राष्ट्रपति द्वारा
[B] लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
[C] राज्य सभा के सभापति द्वारा
[D] संसद द्वारा
व्याख्या – संविधान के अनुच्छेद 108 के तहत लोकसभा एवं राज्य सभा की संयुक्त बैठक राष्ट्रपति द्वारा आहूत की
जाती है तथा अनुच्छेद 118 के तहत इसकी अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करता है । लोकसभा अध्यक्ष का पद बड़े
उत्तरदायित्व का पद है ।
प्रश्न 05 – तेन्दुलकर समिति ने भारत में गरीबी रेखा के नीचे की जनसंख्या का प्रतिशत कितना आकलित किया है ?
[A] 27.2
[B] 37.2
[C] 32.7
[D] 22.2
व्याख्या – गरीबी सामान्यतः न्यूनतम सामाजिक जीवन स्तर से नीचे की दशा है । योजना आयोग के द्वारा 1977 में
गठित Task Force on Minimum Needs and Effective Consumption Demand Report के
अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में 2400 कैलोरी तथा शहरी क्षेत्र में 2100 कैलोरी का उपयोग प्रति व्यक्ति से कम का उपयोग
स्तर की स्थिति गरीबी कहीं जाएगी ।2011 में योजना आयोग द्वारा गठित तेंदुलकर समिति ने संपूर्ण भारत में 37.2
प्रतिशत जनसंख्या को गरीबी रेखा से नीेच माना है।
प्रश्न 06 – पर्णहरित (क्लोरोफिल ) में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व पाया जाता है ?
[A] लोहा
[B] तांबा
[C] मैग्नीज
[D] मैग्नीसियम
व्याख्या – पर्णहरित वर्णक मुख्यतः हरित लवक नामक पादप कोशिकांग में पाया जाता है । प्रकाश संश्लेषण की क्रिया
के लिए पर्णहरित बहुत ही आवश्यक है । दूसरे यहा प्रकाश संश्लेषण क्रिया का केंद्र होता है । पौधो की जिन कोशिकाओँ में
पर्णहरित उपस्थित होता है केवल वे ही प्रकाश संश्लेषण क्रिया कर पाती है ।
प्रश्न 07 – उत्तर प्रदेश में आँवले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला है ?
[A] प्रतापगढ़
[B] इलाहाबाद
[C] फैजाबाद
[D] रायबरेली
व्याख्या – उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक ऑवले का उत्पादन करने वाला जिला प्रतापगढ है ।
प्रश्न 08 – दृष्टि विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान निम्नलिखित में से कहाँ अवस्थित है ?
[A] मुम्बई में
[B] देहरादून में
[C] कोलकाता में
[D] हैदराबाद में
व्याख्या – विकलांगों के लिए प्रमुख संस्थानों की स्थापना की गई जो निम्न है । राष्ट्रीय अस्थिरोग विकलांग –
कोलकाता में है । अली यावरगंज राष्ट्रीय वधिर संस्थान मुंबई में है । राष्ट्रीय मानसिक विकलांग संस्थान सिकंदराबाद
में है । राष्ट्रीय दृष्टिहीन संस्थान देहरादून में है ।
प्रश्न 09 – 1857 की क्रान्ति के निम्नलिखित नेताओं में से किसका वास्तविक नाम रामचन्द्रम पाण्डुरंग था?
[A] कुंवर सिंह का
[B] तात्या टोपे का
[C] नाना साहब का
[D] मंगल पाण्डे का
व्याख्या – 1857 की क्रान्ति के नेता तात्या टोपे जिनका वास्तविक नाम रामचन्द्र पाण्डुरंग था, ग्वालियर के पतने के
बाद अप्रैल 1859 नेपाल चले गये , जहाँ पर एक जमींदार मित्र मानसिंह के विश्वासघात के कारण पकड़े गये तथा 18
अप्रैल 1859 को फांसी पर लटका दिये गये ।
प्रश्न 10 – दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटने के पश्चात् गांधीजी ने अपना प्रथम सफल सत्याग्रह शुरू किया था?
[A] बारदौली में
[B] चम्पारन में
[C] चौरी चौरा में
[D] दाण्डी में
व्याख्या – दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस लौटने के पश्चात् गाँधी जी ने अपना प्रथम सफल सत्याग्रह चम्पारन में
किया था । चम्पारन आन्दोलन के समय ही पहली बार गाँधी जी ने भारत में सत्याग्रह करने की धमकी दी थी । चम्पारन
सत्याग्रह के सफल नेतृत्व के बाद ही रवीन्द्रनाथ टौगोर ने गाँधी जी को पहली बार महात्मा कहाँ था ।
UPSC IAS Interview Question ऐसा कौन सा जीव है जो सर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
सही उत्तर – कॉकरोच ( आप सभी को बता दू कि कॉकरोच का वैज्ञानिक नाम – Blattodea होता है ।
Note : दोस्तों ये प्रैक्ट्रिस सेट 01 है यहाँ से प्रैक्ट्रिस सेट 2 दें – क्लिक करें |
Read More : Special Study Notes PDF Download – Click here