नमस्कार दोस्तों आज का टॉपिक दुनिया का सबसे बड़ा भूकंप कब और कहां आया था? | भूकंप किसे कहते हैं भूकंप
कितने प्रकार के होते हैं? इसमें दो प्रकार के प्रश्न है आपको इन सभी प्रश्न के बारे में जानगे तथा हम जानगे कि भुगोल के
बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारिया जो प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे । When and where did the
world’s biggest earthquake occur? , What is an earthquake? How many types of earthquakes are
there?
दुनिया का सबसे बड़ा भूकंप कब और कहां आया था? | भूकंप किसे कहते हैं भूकंप कितने प्रकार के होते हैं?
भूकम्प किसे कहते है – पृथ्वी के आन्तरिक भाग में प्लेटो के टकराव या विकसित मैग्मा जब बाहर नहीं निकल पाता है
तो इसकी ऊर्जा तरंगो के रूप में पृथ्वी के उपरी सतह पर पहुंचती है और कम्पन्न पैदा कर देती है इसे भूकंप कहते है।
भूकम्पीय तरंगे 3 प्रकार की होती है। ( भकम्प कितने प्रकार के होते है – 3 प्रकार के )
1.P तरेंगे
2.S तरेंगे
3.L तरेंगे
भूकम्प के अध्ययन को सिस्मोलाजी कहते है भूकम्पीय तरंगो को सिस्मोग्राफ से मापा जाता है।
इस यंत्र में रियक्टर पैमाने का प्रयोग किया जाता है।
रियक्टर पैमाने में कुल 10 संख्याएँ होती है।
(0,1,2,3,4,5,6,7,8,9)
0 से 3 रियक्टर पैमाने पर आये भूकम्प को सामान्य भूकम्प
3 – 6 मध्यम भूकम्प
6 – 9 विनाशकारी भूकम्प
संख्या 9 पूर्ण विनाश को व्यक्त करती है।
P तरंगे-
ये अनुदैध्र्य तरंगे है जिसके कारण भूकम्प के केन्द्र से चारो दिशाओं में चालती है और सभी माध्यम में चलती है
इनकी उच्च आवृत्ति निम्न तरंगदैध्र्य होता है।
उच्च आवृत्ति होने के कारण से सबसे तेज गति 13 – 13.2 किमी./से. से पृथ्वी की सतह पर सबसे पहले पहुचती है।
इनके पहुचने से भूकम्प का पहला झटका महसूस होता है।
S तरंगे-
ये अनुप्रस्थ तरंगे है जिससे भूकम्प के केन्द्र से चलकर पिघले मण्डल में अवशोशित हो जाती है या परावर्तित हो जाती है।
इनकी निम्न आवृत्ति एवं लघु तरंगदैध्र्य होता है जिसके कारण से अधिकतम गति 3.2 – 7.2 किमी./से.
जब ये अधिकेन्द्र (उपरी सतह) पहुॅँचती है तो भूकम्प का दूसरा झटका महसूस होता है।
L तरंगे-
ये यांत्रिक तरंगे है जिसके कारण सिर्फ अधिकेन्द्र की ओर चलती है इनकी निम्न आवृत्ती एवं उच्च तरंगदैध्र्य होता है।
जिसके कारण उनकी गति अधिकम 4.7 किमी./से. होती है।
जब ये अधिकेन्द्र पर पहुंचती है तो भूकम्प का तीसरा एवं बड़ा झटका लगता है।
ये सबसे विनाशकारी तरंगे है ।
ज्वालामुखी की सर्वाधिक घटनाएं प्रशान्त महासागर के तटवर्ती क्षेत्रो में होती है
इस क्षेत्र को परिप्रशान्त पेटी कहते है।
इस पेटी में सर्वाधिक ज्वालामुखी होने के कारण इस भाग को वलय कहते है।
इस क्षेत्र में आस्ट्रेलिया होनेे के बावजूद एक भी ज्वालामुखी घटनाएं घटीत नहीं होती है, लेकिन भूकम्पआते है।
परिप्रशान्त पेती में लगभग 60ः भूकम्पीय घटनाएं घटीत होती है
भूमध्य सागरीय क्षेत्र में लगभग 20ः ज्वालामुखी घटनाएं घटीत होती है
इस क्षेत्र में स्थित स्ट्रामवोली सबसे सक्रीय ज्वाला मुखी है।
Read More : किस देश में प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर जेल की सजा दी जाती है
भारत में विनाशकारी भूकम्प हिमालयी क्षेत्र एवं गुजरात के कच्छ का रण के क्षेत्र में आता है।
दुनिया का सबसे बड़ा भूकंप कब और कहां आया था
सबसे बड़ा भूकंप मई 1960 में चिली में दर्ज गिया गया था इसकी तीव्रता 9.4 और 9.6 थी , जिससे लगभग 10 मिनट
तक जमीन हिलती रही थी इस भूकंप में करीब से करीब 6000 लोगों की जान चली गई थी ।